Abhinav Chandelさんのインスタグラム写真 - (Abhinav ChandelInstagram)「बहुत दूर एक पहाड़ है, अकेला सा, इंतेज़ार में, कुछ पंछियों के, जो भूले भटके, फिर कभी वापस आएँगे, खुद को ढूँढते हुए  और फिर कोई बहाना ढूँढ जाएँगे, ना कभी लौट के जाने का  फिर वहीं सब बातें होंगी, ठंडी सुबहों को जाती हुई, तारों से जगमगाती रातें होंगी, फिर दूर दूर से कई जानवर आएँगे, छिपे हुए झरनों का पानी पीने, और देर तलक बैठ वहीं बतियाएँगे, कि काश यही घर होता हमारा  और वहीं कहीं, एक कोने में, बर्फ़ से ढका हुआ, घर होगा तुम्हारा, जो किसी दिन तुमने खुद ढूँढा होगा, उन खोए हुए पंछियों का पीछा करते हुए  और कोई पता पूछे तुमसे, तो कहना, कि दूर कहीं, जहाँ अकेला पहाड़ हुआ करता था कभी...」12月17日 19時51分 - abhiandnow

Abhinav Chandelのインスタグラム(abhiandnow) - 12月17日 19時51分


बहुत दूर एक पहाड़ है,
अकेला सा,
इंतेज़ार में,
कुछ पंछियों के,
जो भूले भटके,
फिर कभी वापस आएँगे,
खुद को ढूँढते हुए

और फिर कोई बहाना ढूँढ जाएँगे,
ना कभी लौट के जाने का

फिर वहीं सब बातें होंगी,
ठंडी सुबहों को जाती हुई,
तारों से जगमगाती रातें होंगी,
फिर दूर दूर से कई जानवर आएँगे,
छिपे हुए झरनों का पानी पीने,
और देर तलक बैठ
वहीं बतियाएँगे,
कि काश यही घर होता हमारा

और वहीं कहीं,
एक कोने में,
बर्फ़ से ढका हुआ,
घर होगा तुम्हारा,
जो किसी दिन तुमने खुद ढूँढा होगा,
उन खोए हुए पंछियों का पीछा करते हुए

और कोई पता पूछे तुमसे,
तो कहना,
कि दूर कहीं,
जहाँ अकेला पहाड़ हुआ करता था कभी...


[BIHAKUEN]UVシールド(UVShield) 更年期に悩んだら

>> 飲む日焼け止め!「UVシールド」を購入する

11,931

242

2020/12/17

Abhinav Chandelを見た方におすすめの有名人