Abhinav Chandelさんのインスタグラム写真 - (Abhinav ChandelInstagram)「यूँ तो मैं खुश हूँ, पर फिर भी कभी कभी सोचता हूँ, कि ये दिन बिताने के लिए मुझे, बस एक कप पहाड़ चाहिए  यूँ तो एक शहर में हूँ, और वहाँ की तरह यहाँ शामें सुनसान नहीं होती, पर फिर भी ये शोरगुल भरी रातों को बुझाने के लिए, एक कप पहाड़ चाहिए मुझे  और ऐसा नहीं है की दुःख में डूबा हुआ हूँ, दोस्त हैं मेरे थोड़े बहुत यहाँ, पर अब उनकी बातों संग दिल नहीं लगता, कि दिल बहलाने को अब बस एक कप पहाड़ चाहिए  और चाहिए एक डूबता हुआ सूरज, पहाड़ों को तारों की टिमटिमाहट से पहले, आख़री बार रोशन करता हुआ, और दूर गाँव में किसी पुराने से घर में धुआँ उठता हुआ, की रात के खाने की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गयी हो, और इस पहाड़ी पर बैठा मैं, कुछ खामोशी के गीत गुनगुनाता हुआ  कि साँस तो मैं लेता रहता हूँ, पर मेरा मन जानता है कि ज़िंदा रहने के लिए इतना काफी नहीं, जो इन साँसों को और मज़ेदार बनाने के लिए, बस एक कप पहाड़ चाहिए...」9月9日 0時11分 - abhiandnow

Abhinav Chandelのインスタグラム(abhiandnow) - 9月9日 00時11分


यूँ तो मैं खुश हूँ,
पर फिर भी कभी कभी सोचता हूँ,
कि ये दिन बिताने के लिए मुझे,
बस एक कप पहाड़ चाहिए

यूँ तो एक शहर में हूँ,
और वहाँ की तरह यहाँ शामें सुनसान नहीं होती,
पर फिर भी ये शोरगुल भरी रातों को बुझाने के लिए,
एक कप पहाड़ चाहिए मुझे

और ऐसा नहीं है की दुःख में डूबा हुआ हूँ,
दोस्त हैं मेरे थोड़े बहुत यहाँ,
पर अब उनकी बातों संग दिल नहीं लगता,
कि दिल बहलाने को अब
बस एक कप पहाड़ चाहिए

और चाहिए एक डूबता हुआ सूरज,
पहाड़ों को तारों की टिमटिमाहट से पहले,
आख़री बार रोशन करता हुआ,
और दूर गाँव में किसी पुराने से घर में धुआँ उठता हुआ,
की रात के खाने की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गयी हो,
और इस पहाड़ी पर बैठा मैं,
कुछ खामोशी के गीत गुनगुनाता हुआ

कि साँस तो मैं लेता रहता हूँ,
पर मेरा मन जानता है
कि ज़िंदा रहने के लिए इतना काफी नहीं,
जो इन साँसों को और मज़ेदार बनाने के लिए,
बस एक कप पहाड़ चाहिए...


[BIHAKUEN]UVシールド(UVShield)

>> 飲む日焼け止め!「UVシールド」を購入する

5,049

138

2020/9/9

Abhinav Chandelを見た方におすすめの有名人